अजमेर में हथियारों के साथ फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। बदमाश खुलेआम गाड़ियों का काफिला निकालकर धमकी दे रहे हैं। ब्लास्टिंग कर अवैध खनन कर रहे हैं। विरोध करने पर कहा-आवाज उठाई तो गोलियों से भून देंगे। ऐसा ही एक पीड़ित शनिवार को ब्यावर सदर थाने पहुंचा। पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बेखोफ बदमाश खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं। घटना अजमेर जिले के श्यामगढ़ गांव की है।
श्यामगढ़ ब्यावर सदर निवासी सुरेश पुत्र भंवरू काठात (22) ने ब्यावर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मई की शाम करीब 5-6 बजे वह घर पर था। अचानक गोलियों की आवाज आई। इस पर छत पर गया और देखा कि कारों में राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल, भरतसिंह और सतीश माहेश्वरी सवार थे। जो कि ग्राम श्यामगढ़ सरकारी स्कूल के पास माइन्स संचालित करते है। अन्य लोगों के साथ कारों में बंदूक, तलवारे लिए हुए फायर कर रहे थे। उनके पीछे कारों का काफिला था। जो इनके जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव वालो को धमकी दी कि माइंस में अवैध ब्लास्टिंग भी होगी। अवैध खनन भी करेंगे।
उन्होंने कहा गांव की जमीन पर अवैध कब्जा भी करेंगे। अगर किसी ने विरोध किया और आवाज उठाई तो गोलियों से भून देंगे। जब हमने कहा- गांव का माहौल खराब मत करो तो इन लोगों ने कहा कि इसको गोली से उड़ा दो। रैली के रूप में कारों में सवार होकर हाथों में बन्दूक लिए गांव में दहशत फैलाई, जिससे छोटे छोटे बच्चे डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले और महिलाओं में दहशत है। आरोपियों ने घर में छुपे रहने की हिदायत दी और बाहर निकलने तो जान से मारने की धमकी दी। साथ्रा ही झूठे मुकदमे में जेल पहुंचाने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ये लोग भीलवाड़ा के नामी गुण्डे है इनके पास अवैध हथियार बिना लाइसेंस के है। अत: कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।