मथुरा
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में मंगलवार को जिला जज की अदालत में एक और वाद दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रंजन कुमार राय, लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह, अंकित तिवारी, वरुण कुमार मिश्रा, ला स्टूडेंट उपासना सिंह, साधना सिंह, नीलम सिंह, दिव्या निरंजन, अंकिता सिंह और अनुष्का सिंह ने जिला जज राजीव भारती की अदालत में नया वाद दायर किया।
इसमें उन्होंने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में जिसे शाही मस्जिद ईदगाह बताया गया है, वह असल में मस्जिद नहीं है। उन्होंने दायर वाद में कहा है कि कुरान में लिखा है कि जिस स्थान पर किसी विवादित स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है। मस्जिद की कमेटी या फिर वक्फ बोर्ड की जमीन होनी चाहिए। लेकिन यहां पर इन सारे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। एक तरह से यहां अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है।
इसलिए इसे हटाकर पूरी जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दी जाए। जिला जज की अनुपस्थिति में वाद पर अपर जिला जज अष्टम संजय चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने याची से जमीन के मालिकाना हक संबंधित दस्तावेज दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई के लिए 25 मई की तारीख तय की गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अब तक दस वाद और एक अपील दायर हो चुकी है।