अमरोहा
स्पेयर पार्टस की दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर कोर्ट ने नगर कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक और चार दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के बाद आरोपित पुलिसकर्मियों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की थी। मुरादाबाद पुलिस की जांच में पुलिसकर्मियों की भूमिका को संदिग्ध भी माना गया था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला दरबारे कलां निवासी नवाब अली गांधी की मूर्ति तिराहा पर दुकान है। दिसंबर 2019 व मार्च 2020 के बीच उनकी दुकान में तीन बार चोरी हुई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसके बाद नवाब अली ने नगर कोतवाली पुलिस के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही डीजीपी व अन्य अधिकारियों से भी शिकायत कर दी।
आरोप है कि शिकायत करने पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह, दारोगा राजेंद्र पुंडीर, लोकेंद्र त्यागी (अब निरीक्षक), अनीस अहमद व क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा किरनपाल तथा सिपाही प्रमोद कुमार ने नवाब अली को हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया। इसकी शिकायत नवाब अली ने डीआईजी से की। डीआईजी के आदेश पर मुरादाबाद के सीओ ट्रैफिक ने मामले की जांच की।
जांच रिपोर्ट पर भी कार्यवाही न होने पर नवाब अली ने कोर्ट की शरण ली। शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) डा. दिव्यानंद द्विवेदी ने कार्य में लापरवाही, मारपीट करने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश नगर कोतवाली पुलिस को दिया है।
आरोपित प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात है जबकि दारोगा लोकेंद्र त्यागी (अब निरीक्षक) मुरादाबाद में गलशहीद थाने के प्रभारी हैं। राजेंद्र पुंडीर अमरोहा के गजरौला थाने की ब्रजघाट चौकी प्रभारी हैं तो अनीस अहमद सेवानिवृत्त हो चुके हैं।