देहरादून
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ छोड अन्य तीनों धामों में यात्रा सुचारु रुप से चालू है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए फिलहाल लगभग 12 हजार यात्रियों को पड़ावों पर रोका गया है।
इससे पहलु सुबह अलग-अलग चरण में दस हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए गए। केदारनाथ के लिए हेली सेवा पर भी मौसम का असर दिखाई दिया है। संचालन रोका गया है, सुबह 7 ही उड़ान हो पाई। यमुनोत्री पैदल ट्रैक पर कीचड़ फैला होने से यात्रियों का दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।