जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार को हुए आतंकी हमले मे सात लोगों की मौत हुई है. इस आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ल ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कई गरीब मजदूर कमाई के लिए कश्मीर आते हैं. इन बेचारों को दरिंदों ने कल मार दिया. इसके साथ ही हमारे एक डॉक्टर साहब जो लोगों की खिदमत करते हैं, उन्हें भी इन दरिंदों ने मार डाला. ये बताएं कि ऐसा करके इन दरिंदों को मिलेगा क्या? क्या इससे यहां पाकिस्तान बनेगा?
फारूक ने कहा कि हम कई सालों से देख रहे हैं कि वे लोग यहां आ रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि ये मामला खत्म होगा. हम लोग आगे बढ़ेंगे मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे हिंदुस्तान से दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद कीजिए. कश्मीर, पाकिस्तान नहीं बनेगा. नहीं बनेगा, नही बनेगा, नहीं बनेगा.