बागपत
बागपत-मेरठ हाईवे पर ग्राम मीतली के सर्व-हितकारी इंटर कालेज के निकट मिनी ट्रक ने बाइक को रौंद दिया है। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं आरोपित चालक मिनी ट्रक को लेकर फरार हो गया।
गौतमबुद्धनगर के कस्बा दादरी निवासी 38 वर्षीय भोला उर्फ रामभूल अपने साथी 28 वर्षीय विरेंद्र कुमार पुत्र बलदेव निवासी गद्द की ढाणी, झिवाना, जनपद अलवर (राजस्थान) के साथ राजस्थान के जनपद बीकानेर की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी में नौकरी करते थे। भोला शनिवार दोपहर अपने साथी विरेंद्र कुमार के साथ ग्राम मीतली में अपनी बहन सुनीता के घर जा रहे थे। मीतली के इंटर कालेज के निकट पहुंचे तो वहां से तेज गति से गुजर रहे मिनी ट्रक ने बाइक को कुचल दिया।
बता दें कि हादसे में भोला की मौके पर ही मौत हो गई तथा विरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपित चालक मिनी ट्रक को लेकर फरार हो गया। घायल विरेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। ईएमओ डा. विजय प्रकाश ने प्राथमिक उपचार कर उनको मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। वहीं पुलिस ने युवक भोला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।
कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। हादसे करने वाले मिनी ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।