गोंडा
सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में सोमवार की भोर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से घायल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली देहात के कंधरातेजी बदवलिया निवासी शेष नारायण सोनी ने शुक्रवार को पुलिस दी गई तहरीर में कहा था कि उसकी इटियाथोक के नरौरा भर्रापुर कस्बे में सराफा की दुकान है।
रात में वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर वापस आ रहा था। रास्ते में नरौरा भर्रापुर रेलवे क्रॉसिंग के पहले मोड़ पर बाइक को दो बदमाशों ने गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे तमंचा लगा दिया। डिग्गी में सोने का जेवरात 130 ग्राम, चांदी लगभग छह किलो व 70हजार रुपये नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। उसने शोर मचाया। जब तक लोग समझ पाते तब तक बदमाश काफी दूर निकल गए थे। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा किया था।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने टीम गठित की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पारासराय तिर्रेमनोरमा मार्ग पर घेराबंदी की।नहर के पास भोर में बाइक से आ रहे हिस्ट्रीशीटर पारसनाथ से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इसमें उसके पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपित के पास से लूट के जेवरात व नकदी के अतिरिक्त अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं। आरोपित पारसनाथ मिश्रौलिया कानूनगो थाना इटियाथोक का रहने वाला है। इसके विरुद्ध थाने में लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।