अहमदाबाद
अयोध्या में हो रहे राममंदिर निर्माण के बीच गुजरात कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी ने ‘रामशिलाओं (ईंट) को लेकर विवादित बयान दिया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए वह राममंदिर के शिलापूजन और चंदा एकत्र करने को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन शिलाओं पर कुत्ते गंदगी करते थे, का बयान देकर वह विवादों में आ गए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राम मंदिर के लिए करोड़ों रुपये दिये। इसके बावजूद भाजपा व अन्य संगठनों ने देश से करोड़ों रुपये का चंदा एकत्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम को धोखा दे दिया तो हमारी व लोगों की क्या बिसात। महिलाओं ने शिलाओं का पूजन कर भेजा, लेकिन बाद में कुत्ते शिलाओं को गंदा करते थे।
गुजरात भाजपा मीडिया प्रभारी यज्ञेश दवे ने कहा कि रामशिलाओं पर विवादित बयान देकर कांग्रेस ने अपनी कमजोर मानसिकता का परिचय दिया है। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करती है। कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है। सोलंकी का यह बयान आगामी चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है।
पटेल ने कहा कि आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं। हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।