मध्यप्रदेश के खरगोन की एक स्टूडेंट ने फिल्म कलाकार शाहरुख खान और अजय देवगन से 5-5 रुपए वाला पान मसाला मांगा है। इसके लिए उसने दोनों एक्टर्स को 5-5 रुपए का मनी ऑर्डर भी भेजा है। उसने लिखा है कि मैं आपके हाथ से पान मसाले का पैकेट लेना चाहती हूं, क्योंकि आप पान मसाले की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। आप मेरे पसंदीदा एक्टर हैं, तो क्यों न मैं भी पान मसाला खाना शुरू कर दूं।
एक्टर्स से अपील करने वाली 19 साल की इस छात्रा का नाम धड़कन जैन है जिनका कहना है कि देश के युवा इन एक्टर्स को फॉलो करते हैं। मैं भी शाहरुख और अजय देवगन की बड़ी फैन हूं। मैंने भी ब्रदर्स-डे पर दोनों से पान मसाले का एड छोड़ने की अपील की है।
लिखा ये मैसेज
नमस्कार, मैं मध्यप्रदेश के खरगोन से धड़कन जैन हूं। महोदय, मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं। आपके पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से मैं निराश हूं। पान मसाला के विज्ञापन को छोड़ने के संबंध में मैं आपको पहले भी कई बार ट्वीट कर चुकी हूं, लेकिन अफसोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। चूंकि 24 मई को भाई-बहन का दिन है। मेरे कोई भाई-बहन नहीं है, इसलिए आपको बड़ा भाई मानकर आपसे अनुरोध है कि कृपया पान मसाला का विज्ञापन बंद करें, क्योंकि आप भारत के प्रतीक हैं। आज का युवा इसका अनुसरण कर रहा है। यह युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पान मसाला उन्हें और उनके परिवार को कितना नुकसान पहुंचा सकता है।