एक समय था जब हर साल अल्लू अर्जुन नये लुक में दिखाई देते थे और अपनी फिल्मों की वजह से वो साल में दो नए लुक में भी नजर आ जाते थे।अल्लू अर्जुन अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते है जिसके चलते उन्हे ‘स्टाइलिश स्टार’ का टाइटल भी मिला है।
बता दे कि अल्लू अर्जुन ने जबसे डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा’ पर काम करना शुरू किया है, तब से उनके लुक में कोई बदलाव नहीं आया है ऐसे में अल्लू अर्जुन का जरा सा भी बाल इधर से उधर होने पर उनके फैन्स के बीच टेंशन बढ़ जाती है जोकि 2021 से ही ‘पुष्पा 2’ को देखने के लिए बेताब हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिकअल्लू अर्जुन हैदराबाद से दोहा जा रहे थे और उनकी दाढ़ी बहुत थोड़ी सी ट्रिम नजर आई। 2020 से ही अल्लू अर्जुन ने अपने ‘पुष्पा राज’ लुक में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में अल्लू अर्जुन की ट्रिम दाढ़ी देखकर फैन्स टेंशन में आ गए कि कही फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब क्या और टलने वाली है?
नहीं टलेगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
उनकी टीम ने अल्लू अर्जुन की ट्रिम दाढ़ी वाले वीडियो के बारे में मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि, “हां, ये वीडियो हाल ही का है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उनके लंबे बाल और दाढ़ी अभी भी है। उन्होंने बाद में ग्रूमिंग ज्यादा अच्छी की है, लोग भूल जाते हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ में वो एक दिहाड़ी मजदूर से स्मगलर और फिर डॉन बनने वाले हैं। वो ‘पुष्पा: द राइज’ की तरह बेतरतीब और कम साफ सुथरे नहीं लग सकते। अब फिल्म को 6 दिसंबर से आगे टालने का कोई प्लान नहीं है।”