सूबे में योगी सरकार है अपराधियों में बुल्डोजर का खौफ़ है बाबजूद इसके शाहजहांपुर की एक विधवा महिला की खाली पड़ी जमीन पर कुछ दबंगो ने कब्जा करके उस पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। अब ऐसे में महिला तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री तक की चौखट पर अपना माथा रगड़ चुकी है। लेकिन न तो उसकी सुनवाई हो रही है और न ही कोई कार्यवाही।
बता दें कि मामला शाहजहांपुर नगर के मालखाना मोड़ की रहने वाली हिमानी खन्ना ने बताया की पति सचिन खन्ना की मृत्यु के पश्चात तहसील सदर क्षेत्र के अजीजगंज स्थित खसरा संख्या 65,66 की भूमि बतौर विरासत उसके नाम दर्ज है। पिछले कुछ समय पहले इस भूमि पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया और उस पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
पीड़ित विधवा महिला तहसील से लेकर जिलाधिकारी और फिर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री से भी गुहार लगाई है। लेकिन नतीजा शून्य रहा। उसने यूपी सरकार से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। थक हार कर अब विधवा महिला ने योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि हर कही बुल्डोजर चल रहा है। यहां भी बुल्डोजर चलवाकर उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। उसने तहसील कर्मियों पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।