लखनऊ
दारोगा भर्ती परीक्षा में जालसाजी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। महानगर पुलिस ने रविवार को 12 और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अनुचित साधन का इस्तेमाल कर परीक्षा दी थी।
एसीपी महानगर जया शांडिल्य के मुताबिक अब तक 18 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं। आरोपितों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कुछ लोगों को रुपये दिए थे। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 12 नवंबर से दो दिसंबर, 2021 के बीच ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश भर में आयोजित की गई थी। इस दौरान अलग-अलग केंद्रों पर आरोपित परीक्षा में शामिल हुए थे। आरोपितों ने केंद्रों पर कुछ लोगों को पास कराने के लिए रुपये दिए थे।
जांच में सामने आया कि परीक्षा के दौरान आखिरी समय में आरोपितों ने सारे सवाल हल किए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में हरियाणा निवासी हेम गुप्ता व राहुल, मैनपुरी निवासी यादवेंद्र, शामली के अंकित सिंह, हरियाणा के राहुल, हाथरस के देवेंद्र कुमार, सहारनपुर के सतेंद्र कुमार, अंकुर कुमार व देव चौधरी, शिकोहाबाद के हरिमोहन, फिरोजाबाद के जितेश कुमार व सचिन कुमार शामिल हैं।
बता दें कि एसीपी ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में दारोगा भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है। सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़ा करने वालों की पहचान कर भर्ती बोर्ड के अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।