उत्तर प्रदेश में कोरोना से कितने लोगों ने जान गंवाई है? इस सवाल का जवाब उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में दिया। उनके मुताबिक, कोरोना से उत्तर प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मल्होत्रा ने विधानसभा में कोरोना से मौतों को लेकर सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार के आंकड़े के अनुसार 23,512 लोगों की मृत्यु हुई है।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पिछली सरकारों में बिना इंफ्रास्ट्रक्चर जांचे ही जिन अस्पतालों को लाइसेंस जारी किया गया है, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही होगी।