आगरा
एत्मादपुर क्षेत्र में गांव मितावली के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह युवक और युवती के शव मिले। युवक की शिनाख्त इंद्रपाल निवासी गांव गढ़ी हर्राय थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ने अपने साले 25 वर्षीय वीरभान के रूप में की है।
वीरभान मूल रूप से गांव गुबरोट फतेहाबाद का रहने वाला था, बचपन से यहीं रहता था। युवती की शिनाख्त गढ़ी हर्राय, पचोखरा निवासी संजय ने अपनी पुत्री अंजलि के रूप में की। स्वजन ने बताया कि दोनों रविवार से घर से लापता थे।