पीलीभीत
घुंघचाई क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने मंगलवार को फंदे से लटककर जान देने का प्रयास किया। समय रहते स्वजन ने देखा तो फंदे से नीचे उतारा। युवती का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा। बुधवार को उनके भाई ने बताया कि पड़ोसी गांव का अनूप आए दिन परेशान करता था।
रास्ते से गुजरते समय छेड़छाड़ करता। पिछले सप्ताह बहन ने उसकी शिकायत की थी, इसके बावजूद वह दुस्साहस करता रहा। तीन दिन पहले उसने बहन के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए थे।
इससे काफी बदनामी हुई तो आहत होकर आत्महत्या कर प्रयास किया। उन्होंने अनूप के विरुद्ध आईटी एक्ट, आत्महत्या के लिए उकसाने, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।