City Headlines

Home » स्वीडन में पलेगा सड़क पर लावारिस मिलने वाला ‘धर्मराज’

स्वीडन में पलेगा सड़क पर लावारिस मिलने वाला ‘धर्मराज’

by City Headline
sweden, road, unclaimed, dharamraj, child welfare committee, lakhisarai, effort, adoption agency, begusarai, passport, visa, businessman, father daniel sanjay, librarian, katrina emma susanne sanjay ohlsson

बेगूसराय। बिहार के एक गांव में 2020 में एक मां ने जन्म देने के बाद अपने जिस नवजात को लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया था, वह नवजात धर्मराज अब सात समुद्र पार स्वीडन में पलेगा।
बाल कल्याण समिति लखीसराय के प्रयास से दत्तक ग्रहण संस्थान बेगूसराय में रह रहे धर्मराज को सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा ने स्वीडन के नागरिक डेनियल संजय ओहल्सन एवं उनकी पत्नी कैटरीना एम्मा सुजैन संजय ओहल्सन को सौंप दिया है। पासपोर्ट एवं वीजा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा यह तैयार होते ही स्वीडन के दंपत्ति धर्मराज को लेकर अपने देश चले जाएंगे।
व्यवसायी पिता डेनियल संजय एवं लाइब्रेरियन मां कैटरीना एम्मा ने जब धर्मराज को गोद में उठाया तो एक ओर धर्मराज की खिलखिलाहट गूंज उठी तो वहीं दंपत्ति के चेहरे भी खिल उठे। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक गीतांजली प्रसाद, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वय ऋतु कुमारी आदि उपस्थित थे।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे चार बच्चों को विगत तीन दिनों के अंदर उनके दत्तक माता-पिता को सौंपा गया है। धर्मराज को जहां स्वीडन की दंपति ने गोद लिया है। वहीं साहिल को केरल, साक्षी को पटना एवं शिवम को बिहटा के दंपत्ति ने गोद लिया है।
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि पहले न्यायालय द्वारा दत्तक ग्रहण करने की प्रक्रिया की जाती थी। लेकिन अब उसमें संशोधन करते हुए जिला पदाधिकारी के कोर्ट द्वारा यह प्रक्रिया पूरी करने का प्रावधान किया गया है। इसके बाद तीन दिनों में चार बच्चों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें एक बच्चा विदेश गया तथा तीन बच्चे स्वदेश में हैं। जल्द ही दो और बच्चों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
डीएम ने संबंधित दत्तक माता-पिता को बच्चे के समुचित देखभाल एवं अच्छी परवरिश करने का निर्देश दिया तथा बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। किशोर न्याय अधिनियम के तहत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को संस्थान में आवासित कराया जाता है। संबंधित बच्चे की विवरणी दत्तक ग्रहण के लिए सीएआरए डॉट इन पर अपलोड किया जाता है। उसके बाद निबंधित माता-पिता को ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों का रेफरल जाता है तथा सही अभिभावक की खोज कर गोद दिया जाता है। बच्चे का भविष्य बेहतर हो, कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर जांच भी की जाती है।
विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र के समन्वय श्रुति कुमारी ने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया है और अब ऑनलाइन प्रक्रिया कर बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए गोद दिया जा रहा है। बच्चे को गोद लेने के लिए मेडिकल सहित सभी कागजात ऑनलाइन करना पड़ता है। भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने पर दत्तक ग्रहण की कार्यवाही शुरू होती है। गोद देने के बाद भी बच्चों की मॉनिटरिंग की जाती है कि परवरिश सही से हो रही है या नहीं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.