City Headlines

Home Entertainment सुष्मिता सेन ने जन्मदिन पर शेयर की सेल्फी, उम्र को लेकर कहीं ये बात

सुष्मिता सेन ने जन्मदिन पर शेयर की सेल्फी, उम्र को लेकर कहीं ये बात

by City Headline
sushmita sen, birthday, share, selfie, age

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। इस खास दिन पर सुष्मिता ने फैंस के साथ अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें सुष्मिता ब्लू कलर के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने चश्मा लगा रखा है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। साथ ही सुष्मिता ने उम्र को लेकर एक खास बात भी कहीं है।

सुष्मिता ने लिखा-‘आखिरकार 47!!! एक नंबर जो लगातार 13 सालों से मेरा पीछा कर रहा है!!! बहुत जल्द बेहतरीन साल आने वाला है…मैं इस बारे में काफी समय से जानती हूं…और फाइनली इसके आने की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं!!! आई लव यू दोस्तों!!!

सुष्मिता का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स सुष्मिता के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं, साथ ही उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह दो एडॉप्टेड बेटियों-रिनी और अलीशा की सिंगल मदर हैं। एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन जल्द ही गौरी सावंत की बायोपिक ताली में नजर आने वाली है।