City Headlines

Home Crime तेज रफ्तार कार से युवक को कुचलने के आरोप में दरोगा पर केस दर्ज

तेज रफ्तार कार से युवक को कुचलने के आरोप में दरोगा पर केस दर्ज

by City Headline
High Court, Chandigarh, Muktsar, Bar Association, Lawyer, Inhuman Tortures, Punjab Police, SP, Police Employees

जालौन। झांसी के थाना टेहरोली में तैनात उपनिरीक्षक सुमित की कार से टकराने के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। युवक के चाचा की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर तुफैलपुरवा निवासी फजयब आलम उर्फ बाबू अपने मित्र के साथ शुक्रवार को कानपुर की ओर जा रहे थे। उसर गांव से पहले वाहन को कच्चे रास्ते पर रोककर सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने फजयब आलम को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ के लोगों ने कार चालक उपनिरीक्षक सुमित कुमार को पकड़कर आटा थाना में सौंप दिया। सुमित ने घायल का पूरा इलाज कराने के आश्वासन पर थाना पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय फजयब की रास्ते में मौत हो गई।

युवक के चाचा रफीउल्लाह ने देर रात को कालपी थाना में तहरीर देते हुए उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे को दारोगा ने कार से रौंदा है, जिससे उनके भतीजे की मौत हुई है। मामले को संज्ञान में लेकर देर रात को ही पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कालपी पुलिस ने आरोपित सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।