City Headlines

Home education विद्यार्थियों के छोटे-छोटे वैज्ञानिक आविष्कार एक दिन बड़ी शक्ल में राष्ट्र का गौरव बनेंगे : डॉ. दिनेश कुमार

विद्यार्थियों के छोटे-छोटे वैज्ञानिक आविष्कार एक दिन बड़ी शक्ल में राष्ट्र का गौरव बनेंगे : डॉ. दिनेश कुमार

शिक्षा में कलात्मकता के साथ वैज्ञानिक पुट आ जाने से उसका प्रभाव बढ़ जाता है : डॉ. लीना मिश्र

by City Headline
Students, Scientist, Invention, Nation, Pride, Education, Artistry, Knowledge, Science, Girls School, Samagra Shiksha Abhiyan

लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, गणित व प्रौद्योगिकी में अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा, अन्वेषण, नवाचार, प्रयोग, रचनात्मकता और आविष्कारशीलता की ओर प्रोत्साहित करना है। छात्राएं अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य तथा उसके निर्माण में अपने दायित्व को समझते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका का समुचित निर्वहन कर रचनात्मक योगदान दे सकें, यही इस विज्ञान प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य था।

 Students, Scientist, Invention, Nation, Pride, Education, Artistry, Knowledge, Science, Girls School, Samagra Shiksha Abhiyan

बालिका विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल, लखनऊ डॉ. दिनेश कुमार पधारे थे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने डॉ. दिनेश कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से बाल वृक्ष भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। प्रदर्शनी का आयोजन श्रीमती सीमा आलोक वार्ष्णेय, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव और मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में हुआ। इन शिक्षिकाओं ने पूर्णमनोयोग से छात्राओं को इस प्रदर्शनी के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और प्रदर्शन में मार्गदर्शन दिया।

कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से चंद्रयान, रेन डिटेक्टर, सोलर एक्लिप्स, वोल्कानो, प्लांट सेल, इलेक्ट्रोलिसिस, डीएनए, फ्री एनर्जी डिवाइस, एनर्जी थ्रू गार्बेज, फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन, ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी इत्यादि का प्रस्तुतीकरण किया।

डॉ. दिनेश कुमार द्वारा छात्राओं को विज्ञान और उसके आविष्कार से संबंधित बहुमूल्य सुझाव दिए गए जिससे वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। छात्राओं के आविष्कारों और उसके प्रभावी प्रदर्शन की सराहना भी की गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल छात्राओं की विज्ञान के प्रति जागरूकता, रचनात्मकता और उनके नवाचार को प्रदर्शित करते हैं और अपने इन नवीन विचारों के सफल प्रस्तुतीकरण से ही वे समाज को विकास की ओर अग्रसर और अपनी उम्र के अन्य बालक और बालिकाओं को खेल-खेल में वैज्ञानिक आविष्कारों की ओर अभिमुख कर सकते हैं।

वैज्ञानिक मूल्यों और आविष्कार की उत्कृष्टता के आधार पर जूनियर वर्ग में कक्षा 10 की सृष्टि सिंह प्रथम , कक्षा 9 की महक द्वितीय और शिल्पी यादव तृतीय स्थान पर रहीं तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की निहारिका वर्मा प्रथम , रोशनी पांडे द्वितीय और प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के समय वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव और प्रतिभा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा समस्त चयनित छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कारस्वरूप कलम वितरित किए गए।