नई दिल्ली। दिल्ली में तेज और ठंडी हवाओं ने एक तरफ तापमान में गिरावट ला दी है तो वहीं दूसरी तरफ इससे प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। राजधानी में सुबह से ही तेज धूप निकली और मौसम साफ रहा। प्रदूषण की स्थिति में सुधार के चलते राजधानी से ग्रैप-3 प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) स्टेज-III के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं। हालांकि ग्रैप स्टेज I और स्टेज II प्रतिबंध जारी रहेंगे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की शाम चार बजे जारी एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 213 दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई 9 जनवरी को 434 (‘गंभीर’ श्रेणी) के स्तर पर था। आईएमडी का पूर्वानुमान भी आने वाले दिनों में एक्यूआई स्तर के ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने की भविष्यवाणी नहीं करता है।
केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने 6 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया था। इसमें पूरे एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण और तोड़-फोड़ गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध शामिल हैं। इसमें ईंट-भट्टों को बंद करना, स्टोन क्रशर, खनन और संबंधित गतिविधियां भी शामिल थीं।
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह ठंडी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन मुख्य रूप से आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह फिर से शीतलहर बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
प्रदूषण में तेज हवा से आई कमी तो हट गए ग्रैप-3 के प्रतिबंध
previous post