‘स्त्री 2’ ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में फिर से रौनक ला दी है. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे नामी स्टार्स की फिल्म खेल-खेल में और वेदा जैसी फिल्म को पटखनी देकर ये फिल्म कमाई के मामले में रेस में आगे निकल गई है. दूसरे दिन भी फिल्म ने बंपर कमाई के साथ साल 2024 की सबसे तेज कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
दूसरे दिन कितना हुआ कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. मेकर्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन 76.5 करोड़ का ग्रास कलेक्शन कर इतिहास रचा और इसी के साथ इस फिल्म ने शाहरुख खान की पठान और जवान का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दोनों दिनों की कमाई को मिला दिया जाए तो अब तक मेकर्स 106.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
साल की पहली सबसे तेज 100 करोड़ी बनीं ‘स्त्री 2’
दो दिनों में एंट्री करने वाली ‘स्त्री 2’ साल की पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘कल्कि 2898 AD’ के नाम था, जिसने 3 से 4 दिनों में इसे पूरा किया था.