City Headlines

Home Crime STF को मिली सफलता, ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

STF को मिली सफलता, ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

by City Headline

राजाजीपुरम

उत्तर प्रदेश की STF ने ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यूपी STF को ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। बता दें कि यह गिरोह भिन्न-भिन्न लोगों का प्रतिरूपण कर लोगों को ठग चुका है।

आपको बता दें कि यह गिरोह कूटरचित दस्तावेजों/कम्पनियों के माध्यम से विभिन्न बैंकों/ फाइनेन्स कम्पनियों से जालसाजी कर करोड़ों रूपये का लोन कराकर ठगी का काम करते थे। हांलाकि अब इस संगठित गिरोह के मास्टरमाइण्ड सहित 05 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Stf द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 1-सोहेल खान उर्फ गुड्डू , 2-इकबाल बहादुर खान, 3-ऋषित श्रीवास्तव,ल 4-रोहित श्रीवास्तव, 5-सुमित कुमार शर्मा ये सभी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे है। इन सभी लोगों के पास से कई कूटरचित दस्तावेज़, चार पहिया वाहन सहित कई सामान stf ने बरामद किया है। Stf ने इन सभी को राजाजीपुरम के टैक्सी स्टैण्ड के पास ब्लाक एफ से गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment