रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रहा है। चेशायर होम रोड जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में सोमवार को कारोबारी विष्णु अग्रवाल दिन के 11 बजे ईडी के रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हुए।
ईडी के अधिकारियों ने उनसे लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें जाने की इजाजत दे दी गयी। ईडी सूत्रों ने बताया कि विष्णु अग्रवाल को एक घंटे के बाद दोबारा ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।