City Headlines

Home Crime घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप

घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई

by City Headline
Nepal, gold, smuggling, arrested, Chinese citizen, Nepalese citizenship, government official, Prachanda government, smuggling gang, Kathmandu, Beijing

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को भलस्वा डेयरी इलाके में एक घर से दो हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान बरामद किया है। यह बरामदगी आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में एक दिन पहले गिरफ्तार दो व्यक्तियों के घर से हुई है।
भलस्वा डेरी इलाके में आज भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती दौर में तो लोगों का शक किसी हत्या जैसी वारदात की तरफ जा रहा था, लेकिन तकरीबन दो घंटे बाद लोगों को जानकारी मिली कि यहां स्पेशल सेल की छापेमारी चल रही है। कई घंटों तक पुलिस के अधिकारी घर के अंदर ही रहे जहां पूरे घर की तलाशी ली गई और आखिरकार घर के अंदर से दो ग्रेनेड और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
जिसे देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहांगीर पुरी इलाके में पकड़े गए दोनों संदिग्ध किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और उसकी पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी थी। जिसका ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका था लेकिन उससे पहले स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसी दौरान पुलिस को एक और जानकारी मिली कि भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर से भी इन दोनों के तार जुड़े हुए हैं। जहां स्पेशल सेल और अन्य विभाग की पुलिस भारी संख्या में पहुंची और तकरीबन दो से तीन घंटे तक छापेमारी का दौर चलता रहा इसके बाद यह साफ हुआ कि दोनों पकड़े गए आरोपी के तार इस घर से जुड़े हुए हैं और घर के अंदर से दो ग्रेनेड और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं जो किसी बड़े आतंकी प्लानिंग की तरफ इशारा कर रहे हैं।
पुलिस जहांगीरपुरी इलाके में पकड़े गए दो संदिग्ध आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है जो कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए। आज भलस्वा डेयरी इलाके में बरामद हुए ग्रेनेड से भी उनके तार सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है।