लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सपा के यकायक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने ने सभी को चौंकाया है।
सपा ने मैनपुरी की मौजूदा सांसद डिंपल यादव को फिर चुनाव मैदान में इसी सीट से उतारा है। इसी के साथ अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव को भी चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। शफीकुर रहमान बर्क को भी भारतीय जनता पार्टी के सामने एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने का काम सपा ने किया है।
फैजाबाद लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अवधेश प्रसाद को तो अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर विधायक लालजी वर्मा को समाजवादी पार्टी ने उतारा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करने की चुनावी पहल ने यूपी के राजनीतिक माहौल को दिलचस्प बना दिया है।