City Headlines

Home » जौनपुर: सपा MLA लकी यादव समेत 10 अज्ञात पर मुकदमा

जौनपुर: सपा MLA लकी यादव समेत 10 अज्ञात पर मुकदमा

पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली निर्माण के दौरान जेई व ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप

by City Headline
High Court, Chandigarh, Muktsar, Bar Association, Lawyer, Inhuman Tortures, Punjab Police, SP, Police Employees

जौनपुर। समाजवादी पार्टी विधायक लकी यादव पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जेई और ठेकेदार को बंधक बनाने व पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में नगर कोतवाली सपा विधायक समेत 10 अज्ञात लोगों पर सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

शहर कोतवाल में ठेकेदार हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व. सत्य प्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि वह लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार है। 23 अप्रैल की रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थपना निधि के तहत जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मेरे साथ पीडब्ल्यूडी के अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जिला चन्दौली अपनी टीम के साथ वर्तमान सपा विधायक लकी यादव के घर के सामने विपरीत पटरी पर नाप-जोख का कार्य कर रहे थे। तभी विधायक लकी यादव अपने आठ-दस समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते हुए कार्य बन्द कराने लगे।

पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि हम लोगों ने कार्य बन्द करने से मना किया, तो अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर व मुझे तथा मेरे चाचा चन्द प्रकाश सिंह को विधायक और उनके साथियों द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई। यही नहीं, इसके बाद विधायक ने अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर, स्वदेश, दीपक को उनके साथ पकड़कर अपने घर में बन्धक बना लिया। हमारी टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो हम लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस के आने पर किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे।

इस सम्बंध में उन्होंने विधायक लकी यादव व उनके सर्मथकों द्वारा मारपीट और बंधक बनाने, सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने समेत धमकी आदि देने की शिकायत की है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सपा विधायक पर मारपीट, बंधक बनाने व सरकारी कार्य में बांधा डालने के आरोप में शिकायत मिली है। जिस पर विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 332, 342, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.