City Headlines

Home Lucknow सपा ने मैनुपरी लोकसभा सीट से डिम्पल यादव को बनाया उम्मीदवार

सपा ने मैनुपरी लोकसभा सीट से डिम्पल यादव को बनाया उम्मीदवार

मुलायम सिंह की सीट पर उनकी बहू व पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

by City Headline
SP, Mainupari, Lok Sabha seat, Dimple Yadav, candidate, Akhilesh, Karhal, By-election, Mulayam

लखनऊ/मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को उम्मीदवार की घोषणा कर दी। सपा ने इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिम्पल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर सपा के गढ़ मैनपुरी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर कई दिनों से चली आ रही अटकलों को विराम लगा दिया। कई दिनों से इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर कभी शिवपाल यादव, तेज प्रताप यादव के इर्द-गिर्द घूम रही राजनीतिक चर्चाओं पर आखिरकार डिम्पल यादव का नाम सामने आने के बाद विराम लग गया। यहां से अब नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। उनका नाम सामने आते ही साफ हो गया कि नेताजी की राजनीतिक विरासत को अब बहू डिम्पल यादव आगे बढ़ाएंगी।
खास बात यह है कि जिस सीट पर डिम्पल यादव का नाम घोषित किया गया है, उस सीट के अंतर्गत करहल विधानसभा सीट आती है। करहल से ही वर्तमान में अखिलेश यादव विधायक हैं। मैनपुरी सीट पर डिम्पल यादव का नाम घोषित होते ही पार्टी कार्यकर्ता पांच दिसम्बर को होने वाले मतदान के साथ उससे पहले नामांकन की तैयारियों में जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट रिक्त हुई है।