लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां से गुरुवार को दिन में सीतापुर जेल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मुलाकात करेंगे। आजम खां को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्मतिथि प्रमाण पत्र होने के मामले में अदालत से सात साल की सजा मिलने के बाद जेल भेज दिया गया है। उनकी पत्नी तजीन फातिमा इसी मामले में रामपुर जेल में, जबकि अब्दुला आजम और आजम खां को हरदोई और सीतापुर जेल में रखा गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है कि दोपहर एक बजे आजम खां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। अंशू अवस्थी ने बताया कि सीतापुर जेल में बंद आजम खां ने रामपुर जेल से शिफ्ट होते समय अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। आजम खां प्रदेश की सियासत की बड़ी हस्ती हैं। संकट के इस समय में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।