City Headlines

Home Crime झारखंड: पूर्व सीएम की पत्नी ने फर्जी एक्स अकाउंट को लेकर दर्ज कराई एफआईआर

झारखंड: पूर्व सीएम की पत्नी ने फर्जी एक्स अकाउंट को लेकर दर्ज कराई एफआईआर

by City Headline
Social Media, Fake Account, Kalpana Soren, FIR, Ranchi, Former Chief Minister, Hemant Soren, Wife, Fake

रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी एक्स अकाउंट को लेकर मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में कल्पना सोरेन ने रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज कराई है।

यह फर्जी एक्स अकाउंट जनवरी 2024 से चलाया जा रहा था। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अकाउंट किसके जरिये चलाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

पुलिस मुख्यालय डीएसपी टू ने गुरुवार को बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। डिटेल खंगाला जा रहा है। फिलहाल अकाउंट को बंद कर दिया गया है। साथ ही एक्स से डिटेल मांगा गया है।