City Headlines

Home Delhi सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जरूरी बताया

सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जरूरी बताया

by City Headline
Social Justice, Caste Census, Congress, Kharge, Mallikarjuna, Rajya Sabha, Leader

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातिगत आधारित जनगणना जरूरी है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा है वर्ष 2021 में नियमित 10 वर्षीय जनगणना कराई जानी थी। वह नहीं हो पाई है। हमारी मांग है कि जनगणना तत्काल कराई जाए। व्यापक जाति आधारित जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों का डेटा अधूरा है।

इससे पहले खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की थी। खड़गे ने कहा था कि आप (प्रधानमंत्री मोदी) जानते हैं कि यूपीए सरकार ने पहली बार 2011-12 के दौरान करीब 25 करोड़ परिवारों को कवर करते हुए सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना कराई थी। मई 2014 में आपकी सरकार आने के बाद कांग्रेस और अन्य सांसदों ने इसे जारी करने की मांग की लेकिन कई कारणों से जातिगत आंकड़े प्रकाशित नहीं किए गए।