City Headlines

Home Uncategorized Skin Care: स्किन बेनिफिट्स के लिए खजूर में इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेस मास्क

Skin Care: स्किन बेनिफिट्स के लिए खजूर में इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेस मास्क

by

गर्मियों में चेहरे की रंगत ( Glowing skin ) को खासा नुकसान पहुंचता है और इसे वापस पाना किसी टास्क से कम नहीं होता. स्किन की बेहतर रंगत और उसे हेल्दी बनाने के लिए लोग कई ट्रिक्स आजमाते हैं, जिनमें मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी शामिल होता है. केमिकल युक्त होने के कारण इन प्रोडक्ट्स से नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में कुछ लोग होममेड ( Skin care with homemade things ) चीजों से जुड़ी होम रेमेडीज को अपनाते हैं. एक समय था, जब लोग देसी चीजों से ही स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखते थे. होम रेमेडीज की खासियत है कि अगर इन्हें सही तरीके से अपनाया जाए, तो इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. अगर आप भी स्किन केयर में घरेलू नुस्खों ( Home remedies) को ट्राई करना चाहते हैं, तो खजूर की मदद लें.

शरीर को हेल्दी रखने में मददगार खजूर स्किन की रंगत सुधारने में भी कारगर माना जाता है. इसका फेस मास्क बनाने के लिए आप कुछ अन्य चीजों को इसमें मिला सकते हैं. हम आपको खजूर के कुछ बढ़िया फेस मास्क के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

खजूर और हल्दी

जहां खजूर स्किन की रंगत को सुधारने का काम करेगा, वहीं हल्दी पिंपल्स व अन्य समस्याओं को दूर करेगी. दो बीज निकाले हुए दो खजूर लें और इसमें चुटकी भर हल्दी व दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. अब इसे मिक्सी में ब्लेंड कर लें और फिर स्किन पर हल्के हाथों से लगाएं. कुछ देर ऐसे ही रखने के बाद इस मास्क की मसाज करें और ठंडे पानी से इसे रिमूव करें.

खजूर और एलोवेरा

ये कॉम्बिनेशन आपको अजीब लग सकता है, लेकिन इन दोनों इंग्रेडिएंट्स के गुण अगर एक-साथ मिल जाए, तो दोगुने फायदे पाए जा सकते हैं. एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर है और ये स्किन को हाइड्रेट रखने में भी कारगर होता है. इस नुस्खे को अपनाने लिए आपको बीज निकाले हुए तीन खजूर, आधा कप दूध और दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी. इन तीनों चीजों को ब्लैंड करने के बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से इसकी मसाज करें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

खजूर, मलाई और नींबू

खजूर के अलावा मलाई और नींबू भी चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं. एक बर्तन में खजूर का पेस्ट लें और इसमें दो चम्मच मलाई डालें. नींबू के रस की कुछ बूंदें भी इसमें ऐड करें. इस मास्क को तैयार करने के बाद चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. अब थोड़ा सा कच्चा दूध लें और मास्क को स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें. ये मास्क रंगत सुधारने में इसलिए कारगर है, क्योंकि इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मौजूद होगा.

( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. TV9 Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)

Leave a Comment