City Headlines

Home PANJAB पूर्व सीएम चन्नी मिले मूसेवाला के परिजनों से मिले

पूर्व सीएम चन्नी मिले मूसेवाला के परिजनों से मिले

विदेश से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने बढ़ाई सक्रियता, मानसा पहुंचने पर पहले पंजाब पुलिस ने मिलने से रोका लिया था

by City Headline
Sidhu Musewala, Punjab Police, Former cm, Charanjit Singh Channi, Congress, Mansa, Foreign

चंडीगढ़। विदेश से लौटे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात से पहले ही मानसा पुलिस ने उन्हें कहा कि अगर वह यहां आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसे लेकर मानसा में रातभर तनाव की स्थिति बनी रही। मानसा पुलिस ने उन्हें एक पुराने केस में समन किया है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने मूसेवाला के पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वह हमेशा परिवार के साथ हैं। मूसेवाला को इंसाफ दिलवाने के लिए वह हरसंभव कोशिश और संघर्ष करेंगे। चन्नी ने कहा कि जब वह मानसा आ रहे थे तो उन्हें मानसा पुलिस का फोन आया कि वह मानसा न आएं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि मानसा आना है तो मूसेवाला के घर रात को नहीं रुकेंगे।
चन्नी ने कहा कि वह रात मूसेवाला के परिजनों के पास ही रुके हैं। चन्नी ने कहा कि जब वह सिद्धू मूसेवाला के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूद थे तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। जो मामला उन पर दर्ज किया गया था, वह झूठा है। मूसेवाला की मौत के बाद अब पुलिस चालान पेश कर रही है। यह चालान सिद्धू मूसेवाला और उन पर है।