City Headlines

Home » बाबा विश्वनाथ का प्रसाद महाशिवरात्रि में स्पीड पोस्ट से घर बैठे पाएं

बाबा विश्वनाथ का प्रसाद महाशिवरात्रि में स्पीड पोस्ट से घर बैठे पाएं

डाक विभाग 251 रुपये का ई-मनीआर्डर करने पर डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में घर पहुंचाएगा

by City Headline
Shri Kashi Vishwanath, Baba Vishwanath, Kashi, Prasad, Temple, Department of Posts, Mahashivratri

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लोग बाबा का प्रसाद पाकर अपने को धन्य समझते हैं।
महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहां दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर खुद और परिवार को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गुरूवार को बताया कि विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है।
ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। अब तक देश के विभिन्न भागों में 6500 से ज्यादा लोग डाक विभाग के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद मंगा चुके हैं।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल राजन ने बताया कि डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.