मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान के नए टॉक शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ के अभी कुछ ही एपिसोड एयर हुए हैं , लेकिन शो के कंटेंट को लेकर काफी चर्चा होने लगी है। इस शो में वह फिल्मी सितारों से बातचीत करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े नए-नए खुलासे करते हैं। हाल ही में अरबाज़ ने कहा कि इस शो को अमिताभ बच्चन और सलमान खान ज्यादा अच्छे से होस्ट कर सकते हैं। अरबाज ने कहा, सलमान खान ने दस का दम से बाउंस किया और अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को शानदार तरीके से होस्ट करते हैं। जबकि अरबाज ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे पर शाहरुख खान नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं ला सकते हैं।
अरबाज खान के इस शो में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ चुके हैं, जिनमें हेलन और जावेद अख्तर भी शामिल हैं। शो में अरबाज ने इन सितारों से जो भी पूछा उसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो होस्टिंग को लेकर शाहरुख खान के बारे में कुछ बात की है। अरबाज ने कहा, सलमान खान ने दस का दम से छोटे परदे पर वापसी की और अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति बहुत शानदार तरीके से संचालित करते हैं। यहां तक कि इन टेलीविजन रियलिटी शो के बाद उनका फिल्मी करियर भी फिर से नयी ऊंचाइयों को छू सका , लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर पाए।
शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स में कमियां बताई
अरबाज खान ने दावा किया कि होस्टिंग में शाहरुख खान अमिताभ बच्चन की बराबरी नहीं कर पाए। बता दें कि केबीसी का एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उस शो को ज्यादा टीआरपी नहीं मिली थी। वहीं जब-जब अमिताभ बच्चन ने शो होस्ट किया तब-तब शो खूब पसंद किया गया है। अरबाज खान ने कहा, ‘मुझे लगता है वो टीवी पर वैसी नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं दिखा पाए जैसी दर्शक एक संचालक से अपेक्षा करते हैं । लोगों को शायद वह फेक और दिखावटी लगे होंगे। बात यह है कि आप टीवी पर फेक नहीं हो सकते, या तो फिर आपको अमिताभ बच्चन की तरह ज्यादा स्मार्ट होना पड़ेगा’।
अरबाज ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन अपनी ऑडियन्स को बखूबी जानते हैं और समझते हैं, लेकिन शाहरुख खान के बारे में ऐसा नहीं कह सकते।’ बता दें कि जब शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट करना शुरू किया था, तब कई लोगों ने इस शो को देखना छोड़ दिया था।