City Headlines

Home » शरद पवार ने कहा, एनसीपी में हो तो 5 जुलाई को एफिडेविट लेकर आओ

शरद पवार ने कहा, एनसीपी में हो तो 5 जुलाई को एफिडेविट लेकर आओ

by City Headline
Sharad Pawar, NCP, Action Mode, Leader, Office Bearer, Affidavit, Destroyer, Ajit Pawar

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में फूट के बाद पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार एक्शन मोड में आ गए हैं। सोमवार को सातारा जिले के कराड में पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हाण के समाधि स्थल पर पहुंचकर शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने वालों को सबक सिखा देंगे। इसके साथ ही शरद पवार ने मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में 5 जुलाई को राकांपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शरद पवार ने सभी को एफिडेविट के साथ आने के लिए कहा है।

कराड में शरद पवार के साथ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, राकांपा सांसद श्रीनिवास पाटिल विधायक मकरंद पाटिल, अतुल बेनके, बालासाहेब पाटिल, शशिकांत शिंदे, रोहित पवार उपस्थित थे। इनमें से मकरंद पाटिल, अतुल बेनके और बालासाहेब पाटिल रविवार को राजभवन में अजीत पवार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी उपस्थित थे।

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ सामाजिक विनाशकारी प्रवृत्तियां उथल-पुथल की भूमिका निभा रही हैं। शरद पवार ने इन प्रवृत्तियों को उनकी जगह दिखाए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। देश और राज्य में लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए अधिकारों को सुरक्षित रखने की जरूरत है। इसी प्रवृत्ति के चलते प्रदेश में सांप्रदायिक झगड़े और दंगे कराने की कोशिश की जा रही है। अब इस विनाशकारी सामाजिक प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ने का समय आ गया है। शरद पवार ने उपस्थित लोगों से इस तरह की प्रवृत्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया।

अजीत पवार ने भी 5 जुलाई को बैठक बुलाई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी 5 जुलाई को ही बांद्रा में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसलिए 5 जुलाई को साफ हो जाएगा कि राकांपा में कौन किसके साथ है।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.