City Headlines

Home » शारदीय नवरात्र रविवार से, शक्तिपीठ देवीपाटन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शारदीय नवरात्र रविवार से, शक्तिपीठ देवीपाटन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

by City Headline
Vindhyavasini, Brahmacharini, Shardiya Navratri, Darshan, Worship, Worship, Devotee, Vindhyadham, Navratri

बलरामपुर। 51 शक्तिपीठों में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में कल रविवार को ‘शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी जी का पूजन करने के लिए अभी से ही भक्तों का देवीपाटन पहुंचना शुरू हो गया है। नवरात्रि में यहां देश-दुनिया से श्रद्धालु देवीपाटन मंदिर पहुंचते है। सुरक्षा की दृष्टिगत पर यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस वा सीसीटीवी की नजर रहेगी।
मां सती का गिरा था यहां वाम स्कंध
देवीभागवत वह पुराणों के अनुसार राजा दक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ में पति महादेव का अपमान देख माता सती ने यज्ञ कुंड में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। माता सती के वियोग में महादेव शिव माता सती के यज्ञ में जले शव को कंधे पर रख आकाश में विचरण करने लगे। जिस पर महादेव के वियोग को देख भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शव को कई भागों में विभक्‍त कर दिया। बताया जाता है कि जहां-जहां माता के अंग गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ स्थापित हो गए हैं। जिनमें 51 शक्तिपीठ प्रमुख हैं। जानकारों की माने तो देवीपाटन में माता सती का वाम स्कंध पट सहित गिरा था। यहां मां आदिशक्ति को पाटेश्वरी देवी के रूप में पूजन किया जाता है।
नवरात्रि में लगता है मेला
शक्तिपीठ देवी पाटन में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। यहां चैत्र व शारदीय नवरात्रि में वृहद मेले का आयोजन होता है। शक्तिपीठ के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को देखते हुए लगने वाले इस मेले को प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है।
तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने दिये निर्देश
15 अक्टूबर रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त व डीआईजी पूर्व में ही बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं। रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर दो मेला स्पेशल ट्रेन कल से चलाएगी।
सुरक्षा की दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस व सीसीटीवी कैमरा की नजर
पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर को सुरक्षा की दृष्टिगत 11 सेक्टर वा दो जोन में बांटा गया है। प्रवेश व निकास द्वारों तथा पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। मंदिर परिसर में तकरीबन 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। मंदिर व पुलिस द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैंं, जिसके माध्यम से पूरे परिसर पर निगरानी रहेगी।

देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा पेयजल सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर मंदिर व जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था किया गया है। वह लगातार खुद व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में यहां पहुंचने की संभावना को लेकर जिला वा मंदिर प्रशासन द्वारा साफ-सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.