शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गर्रा नदी के पुल पर हुए हादसे में घायल एक किशोर ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इसके चलते हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
सदर तहसील के नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में घायल 15 वर्षीय सत्यम ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
धार्मिक कलश यात्रा के लिए शनिवार को गर्रा नदी से जल भरने गए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई थी। इस हादसे में गांव सुनौरा अजमतपुर के रहने वाले कई महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन घायलों में से सत्यम नाम के किशोर ने रविवार को दम तोड़ दिया।
जिला प्रशासन की निगरानी में आज गांव में ही सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह, विधायक सलोना कुशवाह समेत तमाम नेता सुनौरा अजमतपुर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिलकर उनका दुख दर्द बांटते हुए घटना पर शोक व्यक्त किया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।