City Headlines

Home Crime UP : बस्ती में दुर्गा पूजा पंडाल पर काला झंडा दिखाने के पांच आरोपित गिरफ्तार

UP : बस्ती में दुर्गा पूजा पंडाल पर काला झंडा दिखाने के पांच आरोपित गिरफ्तार

by City Headline
Guwahati, Lachit Barphukan Police Academy, Deputy Superintendent of Police, DSP, Kiran Nath, minor, domestic maid, sexual exploitation

बस्ती। जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भगवती जागरण में एक युवती द्वारा प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंकने व पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर यादव ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात ग्राम चौरी में मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से जागरण का आयोजन किया जा रहा था।

जागरण के दौरान अचानक एक युवती मुस्कान पुत्री सुग्गन अली मंच पर आ गयी। उसने मां दुर्गा की प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर इस्लाम व पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। नारे लगाने में अन्य लोग सहयोग करने लगे। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुईं। जान माल की धमकी भी दी गयी।

इस मामले में ग्राम प्रधान चौरी आशीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुस्कान, साहिबा, अरमान अली, अरबाज, मिराज, सुग्गन अली, सहाबुद्दीन, मो. शमी, मो. जाकिर अली उर्फ ईदू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इसमें आज पुलिस में साहिब, सुग्गन अली, सहाबुद्दीन निशा, मोहम्मद समी व मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेष चार नाबालिग होने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी है।