City Headlines

Home Uttar Pradesh फतेहपुर अस्पताल में अव्यवस्था देखकर उपमुख्यमंत्री ने एजेंसी का पारिश्रमिक काटने का आदेश दिया

फतेहपुर अस्पताल में अव्यवस्था देखकर उपमुख्यमंत्री ने एजेंसी का पारिश्रमिक काटने का आदेश दिया

by Suyash

फतेहपुर, 18 जुलाई – उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को अचानक से जिला अस्पताल पहुंचे और साफ सफाई की अव्यवस्थाओं को देखकर संबंधित एजेंसी का एक दिन का पारिश्रमिक काटने का आदेश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने तमाम खामियां देखी और उसे तत्काल दुरुस्त करने को आदेश दिया।

Also Read-अल्लू अर्जुन ने ट्रिम कराई दाढ़ी तो फैन्स को हुई टेंशन, क्या पुष्पा 2: द रूल टलने वाली है ?

लखनऊ से महोबा जा रहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फतेहपुर होकर सड़क मार्ग से गुजरते समय अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने की जानकारी पर सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पीके सिंह आनन फानन में अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कक्ष और दवा वितरण कक्ष के बाहर लंबी-लंबी मरीजों की कतारों को देखकर अतिरिक्त काउंटर खोले जाने का सीएमएस को निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल आने वाले मरीजों से चिकित्सकों के अलावा अस्पताल प्रशासन के अन्य स्टाफ को उत्तम व्यवहार करने की हिदायत दी। वहीं उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ओपीडी में आए मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानी। मरीजों को बाहर से दवा न लिखने की सख्त हिदायत दी है।

ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर में कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारी, अधिकारी में से किसी की भी कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। चिकित्सकों को दो बजे तक ओपीडी में रहना है, इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।