City Headlines

Home International पुंछ में चार विदेशी आतंकी मुठभेड़ में मारे गये

पुंछ में चार विदेशी आतंकी मुठभेड़ में मारे गये

by City Headline
Security Force, Poonch, Jammu, Kashmir, Sindhra, Foreign Terrorists, Indian Army

पुंछ। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सिंधरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया। क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एसओजी के जवानों ने विशेष सूचना के आधार पर सोमवार शाम सिंधरा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। देर रात अंधेरा होने के बाद मुठभेड़ रुक गई। तब रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए।

मंगलवार सुबह मुठभेड़ दोबारा शुरू हो गई। इस दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सैन्य अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकी विदेशी हैं। उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। वहीं, इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों के संयुक्त अभियान में रविवार देररात जिला पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया था। इसके अलावा पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।