कैथल। अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को पराली के जलने ढेर में फेंंक दिया। आग से बुरी तरह से झुलसे युवक को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया है। उसकी पहचान अजीत सिंह पुत्र लख्मी चन्द वासी ढुंडवा के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सदर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव धुन्धरेहड़ी के पास पराली के ढेर में आग लगी हुई है और एक व्यक्ति आग लगने के कारण घायल है। पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक लोगों ने उसे कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। जहां से उसे डॉक्टरों ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेज दिया। वहां से भी उसे रोहतक मेडिकल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को उसके बयान लेने की इजाजत दे दी।
रोहतक मेडिकल कॉलेज में दाखिल अजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहां है कि वह 6 जनवरी को कैथल के बस अड्डा के पास खड़ा था। खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाला एक व्यक्ति उसे मोटरसाइकिल पर गांव सजुमा के खेतों में ले गया। जहां उसने दारू पी। वह व्यक्ति उसे ट्यूबवेल पर छोड़कर रोटी लेने की बात कह कर चला गया। कुछ देर में चार-पांच युवक आए और पास में पड़े हुए पराली के ढेर में आग लगा दी। उन्होंने उसे जलते हुए पराली ढेर में फेंक दिया और फरार हो गए। अजीत सिंह ने कहा कि वह उन युवकों को नहीं पहचानता है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।