City Headlines

Home Ayodhya (अपडेट) अयोध्या-अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा शुरू

(अपडेट) अयोध्या-अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा शुरू

अयोध्या से दिल्ली के बाद अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड स्थल, 15 जनवरी से मुम्बई के लिए भी होगी उड़ान सेवा

by Suyash

नई दिल्ली / अयोध्या । बजट एयरलाइन इंडिगो की अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को इस उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा आरम्भ करने की घोषणा भी की।
अयोध्या से अहमदाबाद के बीच इंडिगो एयरलाइन की उड़ान सेवा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की अनंत कृपा एवं प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के कारण अयोध्या को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलने के साथ नई विमान सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और अयोध्या के बीच इंडिगो एयरलाइन की सीधी उड़ान से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।
सिंधिया ने बताया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में एक महीने के अंदर 5 नए हवाई अड्डे लोकार्पण होगा। सिंधिया ने कहा कि जेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हवाई अड्डे को संचालित किया जाएगा।
इसके साथ ही दिल्ली के बाद अहमदाबाद, अयोध्या से कनेक्ट होने वाला दूसरा स्थल बन गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट संख्या 6ई112 की अयोध्या से पहली उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास प्रदान किया गया। इंडिगो एयरलाइंस के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट दोनों ओर से सप्ताह में तीन दिन में उपलब्ध होगी।
बता दें कि वर्तमान में इंडिगो हर दिन उत्तर प्रदेश के 07 हवाईअड्डों से 165 उड़ानें भर रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।