City Headlines

Home education पिता शाहरुख खान जैसा आइकॉनिक पोज देते नजर आए अबराम सुर्खियों में

पिता शाहरुख खान जैसा आइकॉनिक पोज देते नजर आए अबराम सुर्खियों में

by City Headline
School Function, Bollywood, King Khan, Rajkumar Hirani, Directed, Film, Donkey, Headlines, Shahrukh, Devdarshan

बॉलीवुड के किंग खान हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह इस समय अपनी आगामी राजकुमार हिरानी निर्देशित बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ”डंकी” को लेकर सुर्खियों में हैं। साथ ही शाहरुख इस वक्त देवदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही किंग खान की छोटे बेटे यानी अबराम के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इनमें अबराम एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक फ़ेलोशिप थी। इस स्कूल में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं। शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम भी इसी स्कूल का छात्र है। ऐसे में एनुअल फंक्शन प्रोग्राम में अबराम एक नाटक में एक्टिंग करते नजर आए। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया है और अबराम की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान खींचा है।

शाहरुख खान के इंस्टाग्राम फैन पेज पर अबराम के कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं। इनमें अबराम को किंग खान की फिल्मों के सीन्स को रीक्रिएट करते और आइकॉनिक पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शाहरुख खान के बेटे अपना आइकॉनिक पोज देते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में फिल्म ”दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” का गाना ”तुझे देखा तो” का म्यूजिक बज रहा है।

साथ ही इस वीडियो में फिल्म ”कल हो ना हो” का एक सीन रीक्रिएट किया हुआ भी देखा जा सकता है। इसमें अबराम शाहरुख के डायलॉग की तरह कहते हैं, ””मुझे गले लगाओ”” मुझे गले लगाना अच्छा लगता है।” बेटे का काम देखकर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही सुहाना अपने भाई का वीडियो बनाती भी नजर आ रही हैं। अबराम के प्ले के कई वीडियो खूब पसंद किए गए हैं। उनके अभिनय की सराहना हो रही है। इतना ही नहीं अबराम खान ट्रेंड कर रहा है।

शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यन है। बेटी का नाम सुहाना है। अबराम शाहरुख के छोटे बेटे हैं। हाल ही में सुहाना ने बॉलीवुड में कदम रखा है। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ”द आर्चीज” रिलीज हुई थी। अब आर्यन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह 2024 में बॉलीवुड में कदम रखेंगे।