City Headlines

Home Bihar पटना जा रही जनहित एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

पटना जा रही जनहित एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

by City Headline
Saharsa, Patna, Janhit Express, accident, Patna, Bihar, Saharsa, Patliputra Junction, train, coupling, bogie, engine, pressure, speed, accident

पटना। बिहार के सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन जा रही जनहित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार देर रात चलते चलते दो हिस्सों में बंट गई, जिसका कारण कपलिंग टूटना बताया जा रहा है। ट्रेन की 13 बोगियों को लेकर इंजन आगे की तरफ निकल गया और 14 वीं बोगी एस 2 पीछे ही छूट गई। हालांकि ट्रेन के कुछ दूर बढ़ते ही प्रेशर जीरो होने के कारण ट्रेन की रफ्तार में ब्रेक गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।

बताया जा रहा है कि जनहित एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस 3 को एस 2 से जोड़ने वाली कपलिंग कोपरिया के होम सिग्नल फाटक संख्या 12 के पास टूट गई और ट्रेन दो भागों में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही रेल कर्मी कपलिंग जोड़ने के काम में लग गये। इसके बाद साढ़े तीन बजे जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के लिए खुली।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार की देर रात 12.05 बजे जनहित एक्सप्रेस की एस 3 और एस 2 बोगी के बीच का कपलर टूट गया था। एस 2 बोगी को हटाकर जांच के लिए सहरसा कोचिंग डिपो भेजा गया है। मध्य रात्रि ढाई बजे लाइन क्लियर हो गई। साढ़े तीन बजे जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के लिए खुली। हटायए गए कोच के यात्रियों को खाली बर्थ पर एडजस्ट करके पटना की ओर भेजा गया। तब यात्रियों ने चैन की सांस ली।