रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड के एक्शन से बाजार में हड़कंप मच गया है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 2022 के लिए महंगाई का अनुमान बढ़ाकर 10 फिसदी कर दिया गया है. बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के इस एक एक्शन ने दुनियाभर के बाजारों को हिलाकर रख दिया है. इस खबर के बाद विश्वभर के बाजारों में खौफ की वजह से गिरावट आई है. अमेरिका (US) में अनुमान से 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इंडियन स्टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिला है. भारत का स्टॉक मार्केट भी पिछले 3 दिनों में दो दिन गिरा है. दुनिया एक बार फिर मंदी (Recession) की चपेट में आ गई है और महंगाई (Inflation) की मार झेलने पर मजबूर है.