City Headlines

Home International रूस में गैस स्टेशन में आग के बाद विस्फोट से 27 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

रूस में गैस स्टेशन में आग के बाद विस्फोट से 27 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

दमकल ने 3.5 घंटे में आग पर काबू पाया

by Suyash

मॉस्को । रूस के एक गैस स्टेशन में आग लगने से 27 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में दो और घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्री व्लादिमीर फिसेंको ने बताया कि घटना सोमवार देर रात मखाचकला शहर में हुई। फिसेंको के मुताबिक हाईवे के किनारे एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी आग फैल कर पास के गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिसमें गैस स्टेशन पूरी तरह से आग से घिर गया। इलाके के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव के मुताबिक आग लगने की सूचना के बाद घटनास्थल पर फौरन फायर फाइटर्स को भेजा गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा।