Royal Enfield Meteor and Himalayan: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अपनी इसी लोकप्रियता पर चार चांद लगाने के लिए कंपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इनके नाम रॉयल एनफील्ड मीटिओर (Royal Enfield Meteor) और रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) है. इनकी लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ऐलान कर चुकी है कि वह इनमें से ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को हटा देगी. हिमालयन एक डुअल पर्पस एडवेंचर टूरर बाइक है, जबति मीटिओर 350 एक क्रूजर बाइक है और स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ आती है.
रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि वह अब यूजर्स को एक ऑप्शन दे रही है कि वह चाहे तो बिना ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम या फिर उसके साथ बाइक को ले सकती है. यूजर्स चाहें तो मेक इट योर एप की मदद से इसे इंस्टॉल करा सकती हैं. यह एप रॉयल एनफील्ड का है. अभी यह डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक है, क्योंकि चिप शॉर्टेज के चलते उसे तैयार नहीं कर पा रहे हैं.
Royal Enfield Meteor and Himalayan: कम हो सकेगी कीमत
गूगल की मदद से तैयार किए जा रहे ट्रिपर नेविगेशन पोड को हटाने के बाद दोनों ही मोटरसाइकिल की कीमत को कम करने में मदद मिलेगी. इससे करीब 4000 रुपये तक कम हो सकते हैं.
Royal Enfield Meteor and Himalayan: दोनों बाइक की संभावित कीमत
रॉयल एनफील्ड मीडिओर 350 के एंट्री लेवल वर्जन की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है, जबकि टॉप स्पेसिफिकेशन वाले सुपर नोवा ट्रिम्स की कीमत 2.17 लाख रुपये है. हिमालयन की कीमत में करीब 5000 रुपये तक की कटौती हो सकती है.अब इसकी संभावित कीमत 2.14 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये (एक्स शो रूम) तक हो सकती है. यह बाइक्स मिराज सिल्वर, गार्वेल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर्स है. रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में नए कलर को मीटिओर 350 में शामिल किया था.
Royal Enfield Meteor and Himalayan: इंजन
Meteor 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया गया है. यह 20 एचपी की पावर और 27 एनएम की पावर जनरेट कर सकते है. जबकि हिमालयन में 411 सीसी का इंजन दिया गया है.