City Headlines

Home CRICKET आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को फायदा, नंबर एक बल्लेबाज के करीब पहुंचे

आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को फायदा, नंबर एक बल्लेबाज के करीब पहुंचे

by Suyash

नई दिल्ली, 14 अगस्त – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उन्होंने अपने साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे स्थान पर खिसका दिया है।

Also Read-हरियाणा की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, BJP से ये नाम रेस में सबसे आगे

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, जिनके 824 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा बाबर के बहुत करीब हैं, उनके 765 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 157 रन बनाए, जिससे उनकी रैंकिंग में उछाल आया है।

शुभमन गिल 763 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 746 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं। पांचवें स्थान पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर (746), छठे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (728), सातवें पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (723), आठवें पर श्रीलंका के पथुम निशंका (708), नौवें पर इंग्लैंड के डेविड मलान (707), और दसवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के रैसी वैन डेर डुसेन (701) हैं।