City Headlines

Home Accident उत्तराखंड: आईएसबीटी परिसर में दो बसों में आग लगने से मची भगदड़

उत्तराखंड: आईएसबीटी परिसर में दो बसों में आग लगने से मची भगदड़

by City Headline
Rishikesh, Dehradun, ISBT, bus, fire, stampede, short circuit, fire engine

ऋषिकेश। आईएसबीटी के पीछे उस समय लोगों में भगदड़ मच गई जब शार्ट सर्किट के
सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 आईएसबीटी के पीछे बनी वर्कशॉप मैं एक खाली बस खड़ी थी कि अचानक वह धू-धू कर जलने लगी, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग इतनी भयंकर हो गई थी कि उसने पास में खड़ी दूसरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया और वह भी पूरी तरह जल गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां आने से पहले ही दोनों बसें पूरी तरह से जल चुकी थीं। आसपास के लोगों ने ही आग को बुझा दिया। लोगों का कहना था कि आग बस में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।