City Headlines

Home » गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का न होने पाए अनादर : गृह मंत्रालय

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का न होने पाए अनादर : गृह मंत्रालय

by City Headline
Republic Day, National Flag, Disrespect, Home Ministry, New Delhi, Union Home Ministry, State Government, Union Territory, 26 January 1950, India, Pran Pratishtha

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों व केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का अनादर न होने पाए।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के अवसरों पर जनता द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कागज से बने झंडों को फेंका न जाए। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद झंडों का निपटान, झंडे की गरिमा के अनुरूप, निजी तौर पर किया जाना चाहिए, जिससे झंडे की गरिमा पर आंच न आए।

गृह मंत्रालय ने राज्यों से यह भी अनुरोध किया है कि लोग गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद कागज आदि के बने झंडे को जमीन पर न फेंकेेें, इसके लिए राज्य सरकार जागरूकता अभियान चलाएं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.